Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सुनील गावस्कर की भारतीय टीम को सलाह, न्यूजीलैंड मैच में रोहित-गिल की पार्टनरशिप जरूरी

Tripada Dwivedi
7 March 2025 4:28 PM IST
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सुनील गावस्कर की भारतीय टीम को सलाह, न्यूजीलैंड मैच में रोहित-गिल की पार्टनरशिप जरूरी
x

नई दिल्ली। 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को कुछ अहम सलाह दी और उनकी कमियों को सुधारने पर जोर दिया।

गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा का फॉर्म चैम्पियंस ट्रॉफी में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। रोहित ने अब तक 4 मैचों में 26 की औसत से सिर्फ 104 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन रहा। उन्होंने कहा कि भारतीय ओपनर्स टीम को तेज शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं। भारत को फाइनल में अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप भारत के लिए जरूरी होगी।

गावस्कर ने कहा कि भारत को नई गेंद से शुरुआती विकेट नहीं मिल रहे है। टीम पहले 10 ओवर में विकेट लेने में असफल रह रही है। ऐसै में शुरुआती झटकों के बिना विपक्षी टीमें आसानी से रन बना रही हैं। वहीं, बीच के ओवरों में भी विकेट लेना जरूरी है। भारतीय गेंदबाजों को मिडिल ओवर में विकेट चटकाने होंगे। हालांकि, रन रोकने में टीम सफल रही है लेकिन विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना जरूरी होगा।

गावस्कर ने चार स्पिनर्स को खिलाने की वकालत की

गावस्कर ने कहा कि टीम में चार स्पिनरों को खिलाना चाहिए। वरुण चक्रवर्ती के शामिल होने को उन्होंने सही फैसला बताया। उनका मानना है कि स्पिनर्स दुबई की पिच पर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान)

शुभमन गिल

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

अक्षर पटेल

केएल राहुल (विकेटकीपर)

हार्दिक पंड्या

रवींद्र जडेजा

मोहम्मद शमी

कुलदीप यादव

वरुण चक्रवर्ती

क्या भारत चौथी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीत पाएगा? सभी की निगाहें 9 मार्च के फाइनल मुकाबले पर टिकी रहेंगी।

Next Story