Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुनील छेत्री ने लिया रिटायरमेंट वापस, मार्च में फिर दिखेंगे मैदान पर

Tripada Dwivedi
6 March 2025 11:17 PM IST
सुनील छेत्री ने लिया रिटायरमेंट वापस, मार्च में फिर दिखेंगे मैदान पर
x

नई दिल्ली। भारत के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अचानक अपने रिटायरमेंट को वापस लेने की घोषणा कर दी है। अब वह मार्च में फिर से फुटबॉल के मैदान में भारतीय जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।

इंडियन फुटबॉल टीम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए छेत्री की वापसी की पुष्टि की। पोस्ट में लिखा गया है कि कप्तान, नेता, दिग्गज – सुनील छेत्री मार्च में फीफा इंटरनेशनल विंडो के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे।

दरअसल, छेत्री ने पिछले साल जून में फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर के दौरान कुवैत के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी। करीब 8 महीने बाद, वह 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालीफायर के तीसरे दौर में भारतीय टीम की ओर से फिर खेलेंगे।

संन्यास के बाद भी छेत्री ने इंडियन सुपर लीग (ISL) में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलना जारी रखा और 12 गोल कर इस सीजन के सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी 94 गोल के साथ, वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली डेई के बाद चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

Next Story