Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के 30 मेहमानों को भेजा समन, सभी एपिसोड्स होंगे डिलीट

Tripada Dwivedi
12 Feb 2025 4:37 PM IST
इंडियाज गॉट लेटेंट शो के 30 मेहमानों को भेजा समन, सभी एपिसोड्स होंगे डिलीट
x

मुंबई। यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है और शो के हालिया एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद विभिन्न राज्यों में शो से जुड़े लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

शो के सभी 18 एपिसोड्स की जांच की जा रही है। जिन-जिन जजों और प्रतिभागियों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। शो में मौजूद ऑडियंस के बयान गवाह के तौर पर दर्ज किए जाएंगे। यूट्यूब को पत्र भेजकर मांग की गई है कि उन सभी एपिसोड्स को डिलीट किया जाए, जिनमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।

FIR दर्ज, 30 मेहमानों को भेजा समन

मंगलवार को महाराष्ट्र साइबर विभाग ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के खिलाफ FIR दर्ज की। अब तक शो में भाग लेने वाले करीब 30 मेहमानों को समन भेजा गया है। साइबर विभाग ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद स्वतः FIR दर्ज की। मामले की जांच जारी है और शो से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Next Story