Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जंतर-मंतर पर वक्फ विधेयक 2024 के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, जानें असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से क्या मांग की

Varta24 Desk
17 March 2025 1:44 PM IST
जंतर-मंतर पर वक्फ विधेयक 2024 के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, जानें असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से क्या मांग की
x

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ एआईएमपीएलबी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतर मंतर पर वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग और अन्य लोग शामिल हुए हैं।

वहीं इस दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल कानून के नाम पर अराजकता फैलाने वाला और वक्फ की सुरक्षा और पारदर्शिता के नाम पर वक्फ संपत्ति को तबाह करने एवं इन पर कब्जा करने की साजिश है। उन्होंने आगे कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं के वह अपनी कार्रवाई से रुक जाए और बिल वापस ले।

देश संविधान से चलेगा

वहीं इसको लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत अन्य मुस्लिम संगठनों ने जंतर-मंतर पर वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल भारत के धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ है। भारतीय संविधान का स्वरूप 12 से 35 में मौजूद बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन करता है। इसके साथ ही यह बिल 25 करोड़ से ज्यादा अल्पसंखियांक नागरिकों की भावनाओं को दुख देने के बराबर है। यानि कि हम इसे पूरी तरह अस्वीकार करते हैं और सरकार से तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं।

हालांकि इसको लेकर मेरठ के हिंदू कार्यकर्ता सचिन सिरोही ने कहा कि देश संविधान से चलेगा। विपक्ष यह क्या ड्रामा कर रहा है? उन्हें सरकार की बात सुननी चाहिए। हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जी यह कानून लाएंगे।

आइए जानते हैं क्या है वक्फ बिल

बता दें कि कोई भी चल या अचल संपत्ति हो सकती है, जिसे इस्लाम को मानने वाला कोई भी व्यक्ति धार्मिक कार्यों के लिए दान कर सकता है। इसमें दान की हुई संपत्ति की कोई भी मालिक नहीं होता है। ऐसा बोला जाता है कि दान की हुई इस संपत्ति का मालिक अल्लाह को माना जाता है। लेकिन, उस संपत्ति को चलाने के लिए कुछ संस्थान बनाए गए हैं।

Next Story