Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने ली जानें, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश, जानें क्या

Varta24 Desk
10 April 2025 5:26 PM IST
आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने ली जानें, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश, जानें क्या
x
सीएम ने कहा कि आकाशीय बिजली, आंधी तूफान,बारिश, वज्रपात आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आज सुबह बारिश की वजह से तापमान गिरने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। वहीं कई जगहों पर बारिश के साथ कई आंधी और ओलावृष्टि से कई जगहों पर लोगों पर जान भी गवांनी पड़ी है। हालांकि इसको लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को खास निर्देश दिया है।

घायलों इलाज कराने का दिया निर्देश

बता दें कि सीएम योगी ने आंधी–बारिश,ओलावृष्टि को देखते हुए जनपदों के अधिकारियों को सजग होकर राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर सीएम ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्य पर नज़र रखें। सीएम ने आगे कहा कि आकाशीय बिजली, आंधी तूफान,बारिश, वज्रपात आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। इसके साथ ही घायलों के इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने जल निकासी की व्यवस्था के दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि अभी गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखा जाए। अधिकारी सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

Next Story