Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी भी फिसला

Tripada Dwivedi
28 Feb 2025 11:07 AM IST
शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
x

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 790.87 अंक गिरकर 73,821.56 पर और निफ्टी 231.15 अंक गिरकर 22,313.90 पर कारोबार करता दिखा। देखते ही देखते सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की गिरावट आ गई।

सेंसेक्स और निफ्टी के स्तर

सुबह 9:50 बजे, सेंसेक्स 940.77 अंक (-1.26%) गिरकर 73,703.80 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 272.96 अंक (-1.21%) टूटकर 22,272.10 पर कारोबार करता दिखा।

किन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट?

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से कई में भारी गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा नुकसान में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी रहे। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर मुनाफे में रहे।

अंतरराष्ट्रीय कारक और एफआईआई गतिविधियां

ब्रेंट क्रूड 0.47% गिरकर 73.69 डॉलर प्रति बैरल पर सपाट रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बृहस्पतिवार को 556.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा। बाजार में गिरावट के पीछे वैश्विक आर्थिक कारक, एफआईआई की बिकवाली और तकनीकी शेयरों में कमजोरी प्रमुख कारण हो सकते हैं। निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।

Next Story