Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में

Tripada Dwivedi
5 March 2025 5:54 AM
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में
x

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 333.19 अंक चढ़कर 73,323.12 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 92.85 अंक बढ़कर 22,175.50 पर आ गया। बाजार में तेजी का मुख्य कारण निचले स्तरों पर खरीदारी और एशियाई बाजारों में मजबूती माना जा रहा है।

कुछ देर के भीतर ही सेंसेक्स 564.80 अंक (0.77%) बढ़कर 73,554.73 और निफ्टी 176.65 अंक (0.8%) बढ़कर 22,259.30 तक पहुंच गया।

किन शेयरों में रही तेजी और गिरावट?

बढ़त वाले शेयर:

टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल

गिरावट वाले शेयर:

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक

रुपये में हल्की मजबूती, अमेरिकी डॉलर में गिरावट

बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 87.10 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मंगलवार को रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 87.19 पर बंद हुआ था। रुपये की मजबूती के पीछे अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट मुख्य कारण हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.18 पर खुला और कुछ ही देर में 87.10 तक मजबूत हो गया।

शेयर बाजार में इस समय वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और अमेरिकी डॉलर की स्थिति पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। आगामी कारोबारी सत्रों में बाजार की दिशा इन कारकों पर निर्भर करेगी।

Next Story