Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Stock Market:हरे निशान पर खुला बाजार, डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 87.14 पर पहुंचा

Varta24 Desk
13 March 2025 10:46 AM IST
Stock Market:हरे निशान पर खुला बाजार, डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 87.14 पर पहुंचा
x

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत होने के बाद लगातार उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिल रहा है। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद 150 अंक चढ़ा। फिर इसमें बिकवाली दिखने लगी। लेकिन सेंसेक्स और 50 शेयरों का सूचकांक एनएसई निफ्टी इस झटके से उबरने में सफल रहे।

बता दें कि बुल्स और बियर्स के घमासान के बीच सुबह सेंसेक्स 206.05 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 74,235.81 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया है। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 21.75 (0.1%) अंक मजबूत होकर 22,492.25 के स्तर पर पहुंचा जबकि शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 87.14 पर पहुंच गया।

अमेरिका और भारत में महंगाई के आंकड़ों से राहत मिली

आज बैंकिग और आईटी शेयरों में बढ़त के कारण भारतीय बेंचामार्क इक्विटी सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले हैं। वहीं निवेशकों को अमेरिका और भारत में उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों से राहत मिली है। लेकिन दिन के दौरान बढ़त सीमित रह सकती है। इसके पिछे का कारण बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर यूरोप और कनाडा पर ज्यादा टैरिफ लगाकर व्यापार युध्द को बढ़ाने की धमकी दी गई है।

Next Story