
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- शेयर बाजार में...
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: बढ़त के साथ खुला, लेकिन जल्द लाल निशान पर फिसला

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई, लेकिन जल्द ही यह लाल निशान में आ गया। बीते हफ्ते की भारी गिरावट के बाद निवेशकों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन यह ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही।
शेयर बाजार की चाल
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 429.31 अंकों की बढ़त के साथ 73,627.41 पर पहुंचा, लेकिन जल्द ही गिरकर 72,948.57 तक फिसल गया। वहीं, निफ्टी 130 अंकों की तेजी के साथ 22,254.70 पर खुला, लेकिन फिर गिरकर 22,063.20 पर आ गया। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 87.31 पर पहुंचा। ब्रेंट क्रूड 0.55% की बढ़त के साथ 73.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 11,639.02 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जिससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा।
हालांकि, शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन विदेशी निवेशकों की बिकवाली और प्रमुख कंपनियों में गिरावट के चलते बाजार जल्द ही लाल निशान में आ गया। निवेशकों को निकट भविष्य में भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।