
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- गिरावट के साथ बंद हुआ...
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर दबाव

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 112 अंक के नुकसान में रहा। लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने के बीच बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों दबाव दिखा।
बता दें तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 112.16 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,085.94 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 73,649.72 अंक की ऊंचाई तक गया और 72,784.54 अंक नीचे तक आया।
निफ्टी में लगातार नौवें में आई गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार नौवें कारोबारी सत्र में गिरावट आई। यह सूचकांक 5.40 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,119.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 120 अंक तक टूट गया था जबकि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, मारुति, सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मास्युटिकल्स और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
दरअसल भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में बढ़त दिखी। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.39 डॉलर प्रति बैरल रहा।