Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bugdet 2025: बजट के प्रभाव में शेयर बाजार में उछाल, अडानी और PSU स्टॉक्स में रफ्तार

Nandani Shukla
1 Feb 2025 11:28 AM IST
Bugdet 2025: बजट के प्रभाव में शेयर बाजार में उछाल, अडानी और PSU स्टॉक्स में रफ्तार
x

नई दिल्ली। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। बता दें कि बजट के दौरान शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रही। आज सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 77,637.01 पर खुला, वहीं एनएसई 23,528.60 पर खुला।

शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच अन्य शेयरों के साथ-साथ अडानी ग्रुप के शेयर भी जोर पकड़ रहे हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी पावर का शेयर करीब 4 प्रतिशत, अडानी ग्रीन 3.52 प्रतिशत और अडानी इंटरप्राइजेज 2.46 प्रतिशत तक चढ़ा है। अडानी पोर्ट, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मर के शेयर भी सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। RVNL में 5 फीसदी की तेजी, IRB में भी 5 फीसदी की तेजी, मझगांव डॉक, बीडीएल और एनएचपीसी जैसे शेयर तेजी पर कारोबार कर रहे हैं।

Next Story