Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल सुर्खियों में, जानें क्या है वजह

Varta24 Desk
21 Feb 2025 11:34 AM IST
स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल सुर्खियों में, जानें क्या है वजह
x

मुंबई। भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल चर्चा में बने हुए हैं। इस बार चहल अपनी गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्कि निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में है। बता दें युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा अब पति-पत्नी नहीं रहे। वहीं दोनों के बीच तलाक पर मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट ने मुहर लग गई है। कपल के तलाक से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार दोनों ने कोर्ट को बताया कि वो आपसी सहमति से ये फैसला कर रहे हैं जबकि दोनों 18 महीने से एक दूसरे से अलग रह रहे थे। काफी समय से दोनो के तलाक की खबरें आ रहीं थी।

शादी के जल्द बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आई

बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 में हुई थी। जल्दी ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी। पिछले कुछ महीने से युजवेंद्र चहल और धनश्री दोनों ही क्रिप्टिक पोस्ट करके तलाक के संकेत दे रहे थे। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक युजवेंद्र चहल ने तलाक के लिए धनश्री को 60 करोड़ रुपये एलिमनी दिया है। हालांकि ये राशि चहल की कमाई से कहीं ज्यादा है। आधिकारिक तौर पर कपल ने इसकी पुष्टि नहीं है।

Next Story