Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शादी समारोह में तेंदुआ के घुसने से मची भगदड़! वनकर्मी सहित दो घायल, जानें कैसे घुसा तेंदुआ

Neeraj Jha
13 Feb 2025 12:17 PM IST
शादी समारोह में तेंदुआ के घुसने से मची भगदड़! वनकर्मी सहित दो घायल, जानें कैसे घुसा तेंदुआ
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हुआ यह कि एक शादी समारोह में देर रात तेंदुआ घुस गया जब इसका पता चला तो भगदड़ मच गई। महिलाओं-बच्चों को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया गया। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वन विभाग ने ट्रेंकुलाइजर गन से गोली चलाकर तेंदुआ को कब्जे में लिया। तब तक सुबह के 4:00 गए थे। इस घटना के दौरान एक वन कर्मी और एक युवक तेंदुए के हमले से घायल हो गया।

बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था। रात साढ़े 10 बजे के करीब दीपक नाम के व्यक्ति ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा। अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया। इससे उसे चोट आई।

लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंची। टीम में मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली भी थे। जब वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे तभी तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में उनको चोट भी आई और उनके साथ कर्मी लड़खड़ाकर गिर भी गए। साथी कर्मियों ने गोली दागकर तेंदुए को भगाया।

दरअसल यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर रहमान खेड़ा के जंगल में बाघ से दहशत का माहौल है। लोगों का मानना है कि इसी जंगल से तेंदुआ यहां आया होगा। फिलहाल इस मामले में वन विभाग छानबीन कर रहा है।

Next Story