Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ जाने वाली भीड़ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़! 15 से अधिक लोग घायल, कुछ लोगों की मौत की संभावना

Neeraj Jha
16 Feb 2025 12:45 AM IST
महाकुंभ जाने वाली भीड़ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़! 15 से अधिक लोग घायल, कुछ लोगों की मौत की संभावना
x

नई दिल्ली। आज रात महाकुंभ जाने वाली भीड़ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इस घटना में 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर हुआ। इस हादसे के चलते देर रात तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में प्रवेश को रोक दिया गया है।

उधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। दूसरी तरफ रेलवे ने भगदड़ से इनकार किया है। जबकि एलजी ने इस घटना में कुछ लोगों की मौत होने की बात कहते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है।

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी। इस दौरान प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेन लेट हो गई और इससे भीड़ और अधिक बढ़ गई। इस भीड़ के कारण प्लेटफार्म की सीढ़िया पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसमें लोग एक दूसरे पर गिरने लगे। इस हादसे में कई लोग बेहोश हो गए। लोगों को रेस्क्यू करकेअस्पताल में भेजा गया।

देर रात स्टेशन पर भीड़ थी। कई लोग अभी भी कुंभ जाने में अपने उत्सुकता दिखाई तो कई लोग अपना टिकट कैंसिल करवा लिए। बताया गया कि रेलवे हर घंटे 1500 टिकट काट रहा था।

मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर स्टेशन पर नजर बनाए हुए हैं। रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रेल मंत्री का कहना है कि भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयागराज के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

Next Story