
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सड़क पर हुआ कुछ ऐसा कि...
सड़क पर हुआ कुछ ऐसा कि सीएम रेखा को काफिला रोकना पड़ा, कार चालक को इस बात पर समझाई, देखें वीडियो

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सीएम बनने के बाद से ही अपने कामों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं सीएम रेखा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ ऐसा हो गया जिस वजह से सीएम रेखा गुप्ता को अपनी कार का काफिला रोकना पड़ा।
बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने देखा कि कार ड्राइव करते हुए एक व्यक्ति सड़क पर रोटी फेंक रहा है। ये देखकर सीएम रेखा गुप्ता ने अपना काफिला रुकवा दिया। सीएम कार से उतर कर उस व्यक्ति के पास पहुंच गईं। कार चालक से बातचीत करते हुए सीएम ने समझाया कि सड़क पर रोटी न फेंके।
वहीं इस दौरान सीएम रेखा ने कहा कि सड़क पर रोटी फेंकने से गाय सड़क पर आ जाती हैं। इसकी वजह से गाय और सड़क पर चलने वाले लोगों की जान को खतरा होता है। हालांकि इससे पहले भी सीएम के काफिले के आगे गायों का झुंड फ्लाई ओवर के ऊपर आ गया था।
पशुओं को प्यार से जिम्मेदारी के साथ भोजन कराएं
इसके अलावा सीएम ने कहा कि अन्न का अपमान नहीं होना चाहिए। अगर आप पशुओं को भोजन कराना चाहते हैं, तो कृपया यह काम किसी गोशाला या निर्धारित स्थान पर करें। यह हमारी संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और संस्कारों की पहचान है। सीएम ने सभी दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा, सड़क पर रोटी या कोई भी भोजन न फेंकें। पशुओं को प्यार से जिम्मेदारी के साथ भोजन कराएं। अपनी संस्कृति का सम्मान करें और अपनी सड़कों को सुरक्षित बनाए रखें।
रोटी हमारी संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक
बता दें कि सीएम ने कहा कि आज राजधानी दिल्ली में भ्रमण के दौरान मैंने देखा कि एक व्यक्ति ने अपनी कार से रोटी सड़क पर फेंकी। हो सकता है वो शख्स गाय को खिलाने के उद्देश्य से ये रोटी सड़क पर फेंकी थी। मैंने गाड़ी रुकवाई और उस व्यक्ति से अपील की कि कृपया ऐसा दोबारा न करें।
सीएम ने आगे कहा कि रोटी हमारे लिए केवल भोजन नहीं है। वह हमारी संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। सड़क पर रोटी फेंकने से गाय माता और अन्य पशु वहां खाने के लिए आते हैं। इससे न केवल उनकी जान को खतरा होता है, बल्कि सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है।