Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में अब तक 20 नक्सली ढेर, जवानों ने 60 से अधिक नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा है...

Tripada Dwivedi
21 Jan 2025 11:51 AM IST
छत्तीसगढ़ में अब तक 20 नक्सली ढेर, जवानों ने 60 से अधिक नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा है...
x

गरियाबंद। सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक २० नक्सली मारे जा चुके हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

बता दें, कि इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती मारा गया है, जो नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का सदस्य था। मारे गए नक्सलियों में कई सीनियर कैडर शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

हथियार और शव बरामद

अब तक मारे गए नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार, जिनमें एसएलआर राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार शामिल हैं, उन्हें बरामद कर लिए गए हैं। नक्सल विरोधी अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ई30, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 और 211 बटालियन तथा एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त टीम शामिल थी। इन जवानों ने 60 से अधिक नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा है।

मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट का एक जवान घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। इससे पहले रविवार को दो नक्सली मारे गए थे और एक जवान घायल हुआ था।

लगातार जारी मुठभेड़

रविवार सुबह से लेकर मंगलवार सुबह तक रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। यह मामला मैनपुर थाने क्षेत्र का है, जहां सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से अभियान चला रहे हैं।

Next Story