
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आंध्र प्रदेश के...
आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।
जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
इस हादसे में मारे गए सभी मजदूर काकीनाडा जिले के समर्लकोटा क्षेत्र के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताते हुए जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और गृह मंत्री अनीता से पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जाए और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जाए।
उन्होंने इस हादसे की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में फैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दे रहा है। PMNRF से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।”