Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कार का एयर बैग खुलने पर भी नहीं बच सके महाकुंभ जा रहे छह श्रद्धालु, जानें सोनभद्र में कैसे हुआ हादसा

Tripada Dwivedi
2 Feb 2025 11:13 PM IST
कार का एयर बैग खुलने पर भी नहीं बच सके महाकुंभ जा रहे छह श्रद्धालु, जानें सोनभद्र में कैसे हुआ हादसा
x

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही एक कार को रानीताली के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक भी चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई।

बता दें, कि रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश मिश्रा अपने परिवार के साथ क्रेटा कार से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। उनकी कार हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास पहुंची थी, तभी अनियंत्रित ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने गैस कटर की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला।

इसी दौरान मीरजापुर के बरईपुर गांव निवासी ट्रक चालक गुड्डू अपना ट्रक खड़ा कर चाय पीने जा रहा था, जिसे ट्रेलर ने कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का एयरबैग खुल गया, लेकिन कोई भी यात्री बच नहीं सका। मृतकों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की। तीन गंभीर घायलों को चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Next Story