- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारतीय टीम के नए...
भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी कोच बने सितांशु कोटक, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से संभालेंगे जिम्मेदारी
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज से पहले एक बड़ा बदलाव किया है। अनुभवी बल्लेबाज और कोच सितांशु कोटक को टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वह 22 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
सितांशु कोटक का कोचिंग अनुभव
सितांशु कोटक इससे पहले भी भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। 2023 में जब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आयरलैंड दौरे पर नहीं गए थे, तब उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में कार्यभार संभाला था। इसके अलावा, 2022 में वह भारतीय टीम के साथ दो विदेशी दौरों पर भी गए थे।
डोमेस्टिक करियर में शानदार प्रदर्शन
सितांशु को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सितांशु ने फर्स्ट कल्लास क्रिकेट में 130 मैच खेले हैं। इनमें वह 41.76 के एवरेज से 8061 रन बना चुके हैं। 130 मैचों की 211 पारियों में सितांशु के 15 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है। वहीं 130 मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 70 विकेट चटकाए हैं। सितांशु का लिस्ट-ए क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन है। उन्होंने लिस्ट-ए के 89 मैचों में 42.23 की एवरेज के साथ 3083 रन बनाए हैं। इन मैचों में सितांशु के 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है। वहीं वह 89 मैचों में 54 विकेट भी चटका चुके है। सितांशु का लिस्ट-ए क्रिकेट में गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर 7 विकेट है।
कप्तानी और टीम संयोजन
टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। सितांशु कोटक के अनुभव और बल्लेबाजी ज्ञान का टीम को पूरा लाभ मिलने की उम्मीद है। उनका कोचिंग अनुभव और घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाजों को मजबूत करने में मदद करेगा।