
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Sikandar: पहले दिन की...
Sikandar: पहले दिन की कमाई से सलमान की ‘सिकंदर’ बनीं इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म, जानें कितने करोड़ की हुई ओपनिंग

मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई 200 करोड़ के हाई बजट फिल्म ‘सिकंदर’ को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया और ओपनिंग डे पर फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। हालांकि इस कलेक्शन के बाद भी यह फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म नहीं बन पाई। ‘सिकंदर’ को दर्शकों की ओर से मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं।
साल की दूसरी बड़ी फिल्म
‘सिकंदर’ की बुकिंग 27 मार्च को ही शुरू कर दी गई थी, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करने वाली है। अब पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया है, लेकिन ‘सिकंदर’ इस साल अब तक सबसे बड़ी फिल्म ‘छावा’ को टक्कर देने में नाकाम रही। ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने अपने ओपनिंग दिन पर 31 करोड़ की कमाई की थी। इसके चलते अब सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
दर्शकों को कितनी आई पसंद?
पहले दिन ‘सिकंदर’ को दर्शकों की ओर से अच्छे और खराब दोनों तरह के रिव्यू मिल रहे हैं। कुछ का मानना है कि ‘सिकंदर’ को लेकर फैंन्स की उम्मीदें ज्यादा थीं, लेकिन फिल्म उतनी खास नहीं रही। वहीं सलमान के कुछ फैंन्स को फिल्म खूब पसंद आई है। बता दें ए आर मुरुगदास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी और 'बाहुबली' के कटप्पा यानी सत्यराज भी अहम किरदारों में नजर आए।