Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आने वाली फिल्म Sikandar को लेकर Salman Khan ने कही ऐसी बात कि सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

DeskNoida
27 March 2025 11:10 PM IST
आने वाली फिल्म Sikandar को लेकर Salman Khan ने कही ऐसी बात कि सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
x
हाल ही में उन्होंने आमिर खान के साथ बातचीत के दौरान इस फिल्म की शूटिंग और कड़ी सुरक्षा के बीच हुए अनुभवों के बारे में चर्चा की।

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें उन्होंने निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस के साथ काम किया है। हाल ही में उन्होंने आमिर खान के साथ बातचीत के दौरान इस फिल्म की शूटिंग और कड़ी सुरक्षा के बीच हुए अनुभवों के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म कई बाहरी लोकेशनों पर शूट की गई, जिससे सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी।

इस बातचीत को सलमान खान के यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया, जहां आमिर ने पूछा कि क्या यह फिल्म की शूटिंग चुनौतीपूर्ण थी। इस पर मुरुगादॉस ने बताया कि उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर रात से सुबह तक शूटिंग की, और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना पड़ा। उन्होंने कहा कि असली लोकेशनों पर करीब 200 लोग आस-पास की इमारतों से शूटिंग देख रहे थे।

सलमान खान ने भी इस पर बात करते हुए कहा कि सुरक्षा की काफी सख्त व्यवस्था करनी पड़ी क्योंकि शूटिंग असली लोकेशनों पर हो रही थी। उन्होंने कहा, "बाहरी लोकेशनों की वजह से हमें बहुत सतर्क रहना पड़ा, लेकिन ईश्वर की कृपा से सब कुछ सही तरीके से पूरा हो गया।"

फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी। पिछले साल 5 नवंबर को मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें सलमान को दो विकल्प दिए गए थे—या तो माफी मांगें या फिर 5 करोड़ रुपये देकर अपनी जान बचाएं।

हाल ही में सिकंदर का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। ए.आर. मुरुगादॉस इससे पहले गजनी, ठुप्पाकी, हॉलीडे और सरकार जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।

Next Story