Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गर्भवती कियारा आडवाणी की तस्वीरें लेने पर नाराज हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, फोटोग्राफरों को दी चेतावनी

DeskNoida
23 April 2025 10:50 PM IST
गर्भवती कियारा आडवाणी की तस्वीरें लेने पर नाराज हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, फोटोग्राफरों को दी चेतावनी
x
अस्पताल से बाहर निकलते वक्त सिद्धार्थ ने कियारा को कार तक सुरक्षित पहुँचाया, लेकिन जैसे ही वह कार में बैठीं, कुछ फोटोग्राफर अचानक भीड़ लगाकर तस्वीरें लेने लगे।

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा उस समय नाराज हो गए जब कुछ फोटोग्राफर उनकी गर्भवती पत्नी कियारा आडवाणी की तस्वीरें लेने की कोशिश करते नजर आए। हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा को डॉक्टर के पास जाते हुए देखा गया था। अस्पताल से बाहर निकलते वक्त सिद्धार्थ ने कियारा को कार तक सुरक्षित पहुँचाया, लेकिन जैसे ही वह कार में बैठीं, कुछ फोटोग्राफर अचानक भीड़ लगाकर तस्वीरें लेने लगे। इस पर सिद्धार्थ ने शांत लेकिन सख्त लहजे में फोटोग्राफरों को पीछे हटने के लिए कहा। वायरल वीडियो में सिद्धार्थ कहते सुने जा सकते हैं, "अब तुम लोग थोड़ा तमीज से पेश आओ। एक सेकंड, पीछे हटो! यार तमीज से पेश आओ। अब गुस्सा करवाओगे क्या? एक सेकंड, बॉस!"

तीन महीने पहले, 28 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर के साथ साझा की थी। इस तस्वीर में दोनों ने अपने हाथों में सफेद रंग की छोटी बेबी बूटियां पकड़ी हुई थीं, और कैप्शन में लिखा था, "हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा, जल्द आ रहा है।"

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के व्यवहार को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, लेकिन अधिकतर लोगों ने उनका समर्थन किया। कई प्रशंसकों ने फोटोग्राफरों से सेलेब्रिटीज की निजता का सम्मान करने की अपील की। एक यूज़र ने लिखा, "उनकी प्राइवेसी का सम्मान करो, हर समय उनकी पर्सनल लाइफ में दखल देना सही नहीं है।" वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की, "बिल्कुल सही किया। क्लिनिक के बाहर हैं, और कियारा थकी हुई दिख रही थीं। थोड़ा लिहाज करना चाहिए।"

कियारा इन दिनों काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और फैंस बेसब्री से उनके मां बनने का इंतजार कर रहे हैं, जहां सिद्धार्थ हमेशा की तरह उनका ख्याल रखते नजर आ रहे हैं।

Next Story