
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- श्रेया घोषाल का एक्स...
श्रेया घोषाल का एक्स हुआ हैक, सिंगर ने फैंस से की यह अपील

मुंबई। बॉलीवुड की प्ले बैक सिंगर श्रेया घोषाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, श्रेया का एक्स एकाउंट हैक हो गया है। श्रेया घोषाल ने खुद इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
बता दें श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फॉलोअर्स को इंफॉर्म किया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। फोटो शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा, हैलो फैंस और दोस्तों। मेरा ट्विटर/एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने एक्स टीम तक पहुंचने के लिए अपनी क्षमता से हरसंभव कोशिश की है। लेकिन कुछ ऑटो जनरेटेड रिस्पॉन्स के अलावा कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है। मैं अपना अकाउंट भी डिलीट नहीं कर पा रही हूं।
वहीं आगे उन्होंने कहा कि मैं अब और लॉग इन नहीं कर सकती। प्लीज किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या उस अकाउंट से लिखे किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें, वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हैं, अगर अकाउंट रिकवर हो गया है और सेफ है तो मैं एक वीडियो के जरिये पर्सनली अपडेट करूंगी।