Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

AAP को झटका, आठ विधायक BJP में शामिल, कल दिया था इस्तीफा

Tripada Dwivedi
1 Feb 2025 6:56 PM IST
AAP को झटका, आठ विधायक BJP में शामिल, कल दिया था इस्तीफा
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। आप के आठ विधायक ने पार्टी से बीते कल इस्तीफा दे दिया है। वहीं, आज शनिवार को आठों विधायक भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋृषि, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, पालम से विधायक भावना गौड़, महरौली से विधायक नरेश यादव, आर्दश नगर से पवन शर्मा, बिजवासन विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी का नाम शामिल हैं।

बता दें, कि आप के आठों विधायक टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे और दूसरी पार्टियों के संपर्क में भी थे। अधिकांश विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने त्यागपत्र शेयर किए और भष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर आप की आलोचना की। सभी विधायकों ने अपने पत्र में कहा था कि आम आदमी पार्टी जिस ईमानदारी विचारधारा पर बनी थी, मगर उस विचारधारा से पार्टी अब पूरी तरह भटक चुकी है।

Next Story