Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कुणाल कामरा विवाद पर शिंदे की पहली प्रतिक्रिया कहा- हमें भी व्यंग्य समझ में आता है, कामरा का माफी से इंकार

Varta24 Desk
25 March 2025 11:13 AM IST
कुणाल कामरा विवाद पर शिंदे की पहली प्रतिक्रिया कहा- हमें भी व्यंग्य समझ में आता है, कामरा का माफी से इंकार
x
कामरा ने कहा पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर के विवादित बयान था। जिसके बाद महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में राजनीति तेज हो गई है। जहां विपक्ष ने कामरा के बयान का समर्थन किया है तो वहीं सत्ता पक्ष ने उनके इस बयान को आड़े हाथ लिया है।

कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए

हालांकि अब इस मामले में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कुणाल के कटाक्ष की तुलना किसी के खिलाफ बोलने के लिए 'सुपारी; लेने से की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की वजह से प्रतिक्रिया होती है। शिंदे ने कामरा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और हमें भी व्यंग्य समझ में आता है, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए।

बता दें कि कामरा ने एकनाथ शिंदे पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। लेकिन उन्होंने कहा है कि वे किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

महाराष्ट्र के एक राजनीतिक भूचाल का भी दिया था हवाला

दरअसल, कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे का नाम लिए बिना उनके राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। इस दौरान कामरा ने महाराष्ट्र के एक बड़े राजनीतिक भूचाल का भी हवाला दिया था। कामरा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की थी। इसमें बिना उनका नाम लिए शिंदे को 'गद्दार' कहा गया था। उन्होंने शिवसेना और एनसीपी के विभाजन सहित महाराष्ट्र में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी चुटकुले बनाए थे।

Next Story