Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शेम-शेम विधायक जी! विधानसभा मंडप के प्रवेश द्वार पर थूक दिया पान मसाला, विधानसभा अध्यक्ष ने यह कहकर साफ कराई

Varta24 Desk
4 March 2025 1:43 PM IST
शेम-शेम विधायक जी! विधानसभा मंडप के प्रवेश द्वार पर थूक दिया पान मसाला, विधानसभा अध्यक्ष ने यह कहकर साफ कराई
x

लखनऊ। विधानसभा सत्र के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद स्वच्छता को लेकर चर्चा हो गई। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा की गरिमा और स्वच्छता बनाए रखने के संकल्प को दोहराया। इसके साथ ही एक अनुशासनहीन घटना पर नाराजगी जताई है।

बता दें विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा मंडप के प्रवेश द्वार पर पान मसाला थूके जाने की सूचना मिली। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल पहुंचकर सफाई कराई।

दरअसल बाद में सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा के प्रति केवल किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस अनुशासनहीन कृत्य का वीडियो उपलब्ध है। लेकिन किसी सदस्य को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना उनका उद्देश्य नहीं है।

भविष्य में किसी को ऐसा करते देखें, तो उसे वहीं रोकें

जबकि उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की है कि यदि भविष्य में किसी को ऐसा करते देखें, तो उसे वहीं रोकें। विधानसभा की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें। इस दौरान महाना ने यह भी कहा कि जिसने यह कार्य किया है, वह स्वयं आगे आकर स्वीकार करें। अन्यथा उन्हें बुलाना पड़ेगा।

विधानसभा प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों का सम्मान और उनकी आस्था का प्रतीक है। इसकी स्वच्छता और मर्यादा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Next Story