Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Shambhu Border: 13 महीने बाद खुला शंभू-अंबाला हाईवे, ट्रैफिक से मिलेगी राहत

Varta24 Desk
20 March 2025 7:17 PM IST
Shambhu Border: 13 महीने बाद खुला शंभू-अंबाला हाईवे, ट्रैफिक से मिलेगी राहत
x
DIG ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर रास्ता खाली करा लिया गया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली को बॉर्डर से 3 किलोमीटर दूर शिफ्ट कर रहे हैं

संगरूर, पंजाब। करीब 13 महीनों से हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों का धरना आखिरकार खत्म हो गया है। इसके बाद वीरवार को पुलिस प्रशासन ने शंभू-अंबाला हाईवे को दोनों तरफ से खोल दिया है। राजपुरा से अंबाला जाने के लिए शंभू बॉर्डर पर रास्ता खोले जाने के बाद वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। जिससे लोगों को अब ट्रैफिक से राहत मिलेगी।

हिरासत में लिए गए किसानों की उचित की जा रही है देखरेख

बता दें कि पटियाला रेंज के DIG मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर एक बड़ा रास्ता खाली करा लिया गया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसी चीजों को बॉर्डर से 3 किलोमीटर दूर शिफ्ट कर रहे हैं। अगर कोई वहां से अपनी ट्रॉली ले जाना चाहता है, तो वह अपनी पहचान प्रमाण पत्र दिखा कर और 2 गवाह के साथ आकर अपनी ट्रॉली ले जा सकता है। अगर कोई अपना ट्रैक्टर ले जाना चाहता है तो ट्रैक्टर के दस्तावेज दिखाकर और 2 गवाह और आधारकार्ड के साथ आकर ट्रैक्टर ले जा सकता है। कल किसानों ने हमारे साथ सहयोग किया। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि हिरासत में लिए गए किसानों की उचित देखरेख की जा रही है।

किसानों ने शंभू बॉर्डर का रास्ता पूरी तरह किया था बंद

दरअसल, फरवरी 2024 में अपनी मांगों को लेकर यहां बैठे किसानों को हरियाणा सरकार ने दिल्ली जाने से पहले ही रोक दिया था। जिसके बाद से किसानों ने शंभू बॉर्डर का रास्ता पूरी तरह से बंद था। वहीं शंभू बॉर्डर पर एक लेन से कंक्रीट और पत्थरों की बैरिकेडिंग हटाने का काम पूरा हो गया है। इसके बाद वाहनों के गुजरने का सिलसिला भी शुरू हो गया।

Next Story