Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Shambhu Border: पुलिस एक्शन के बाद किसान और भड़के! टिकैत से लेकर राहुल गांधी तक ने दिया साथ

Varta24 Desk
20 March 2025 12:36 PM IST
Shambhu Border: पुलिस एक्शन के बाद किसान और भड़के! टिकैत से लेकर राहुल गांधी तक ने दिया साथ
x


नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने अचानक किसानों पर सख्त रुख अपना लिया। शंभू-खनौरी बार्डर पर एक साल से ज्यादा वक्त से चल रहे आंदोलन पर पंजाब पुलिस एक्शन में आ गई और किसानों के अड्डों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। वहीं पंजाब सरकार ने ये एक्शन तब लिया है, जब केंद्र सरकार, पंजाब सरकार और किसान संगठनों के बीच चंडीगढ़ में सातवें दौर की बातचीत हुई। पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन के बाद किसान और ज्यादा भड़क गए है।

टिकैत ने किसान संघों से एकता का किया आह्वान

मिली जानकारी के अनुसार जगजीत डल्लेवाल सहित हिरासत में लिए गए किसान नेताओं ने पुलिस हिरासत में रहते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पहले से चल रहे आंदोलन के जवाब में, संगरूर में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और पटियाला और आस-पास के इलाकों में बुधवार शाम से अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।

बता दें कि जोगिंदर सिंह उग्राहां, बलबीर सिंह राजेवाल, दर्शन पाल और हरिंदर सिंह लाखोवाल सहित राष्ट्रीय नेतृत्व अगले कदमों की योजना बनाने के लिए आज बैठक करेगा। हाालंकि किसान नेता राकेश टिकैत ने देश भर के किसान संघों से एकता का आह्वान करते हुए चेतावनी दी है कि सरकार कॉरपोरेट्स को फायदा पहुंचाने के लिए विरोध प्रदर्शनों को दबाना जारी रखेगी।

राहुल गांधी ने पंजाब के कांग्रेस सांसदों से की मुलाकात

दरअसल, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाने और अन्य मुद्दों को लेकर पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालांकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पंजाब के कांग्रेस सांसदों से मुलाकात की, जो किसानों के मुद्दों को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

मान सरकार पर लगाया आरोप

वहीं इसको लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का कहना है, जिस तरह से किसानों पर अत्याचार किया गया है, मैं इसकी निंदा करता हूं। जो सरकारें कहती थीं कि हम किसानों के हितैषी हैं, उनका असली चेहरा सामने आ गया है। भगवंत मान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों को पीटने का काम किया है, ऐसा नहीं होना चाहिए।

Next Story