Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Shahrukh Khan: कानूनी दांव पेंच में फंसा 'मन्नत', जानें क्या KING KHAN रह पाएंगे अपने घर में ?

Varta24 Desk
11 March 2025 12:14 PM IST
Shahrukh Khan: कानूनी दांव पेंच में फंसा मन्नत, जानें क्या KING KHAN रह पाएंगे अपने घर में ?
x

मुंबई। शाहरुख खान का घर उनके फैंस के लिए किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं है। किंग खान के फैंस मन्नत का दीदार करने जाते हैं और घर के बाहर खड़े होकर तस्वीरें भी खिंचवाते हैं। वहीं अब शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने घर को और भी शानदार बनाने के लिए इसे रेनोवेट करने का फैसला लिया है। लेकिन इससे पहले ही उनका घर कानूनी पचड़े में फंस गया है।

शाहरुख खान पर लगा आरोप

दरअसल शाहरुख खान का घर मन्नत ग्रेड III हेरीटेज स्ट्रक्चर की लिस्ट में शामिल है। ऐसे में इस बंगले में किसी भी तरह का स्ट्रकचरल बदलाव करने के लिए सुपरस्टार को ऑथोरिटी से इजाजत लेनी होगी। इसको लेकर बार एंड बेंच की मानें तो सोशल एक्टिविस्ट संतोष दौंडकर ने एनजीटी को लेटर लिखकर आरोप लगाया है कि शाहरुख खान और महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण पर मन्नत में रेनोवेशन के लिए जरूर कोस्टल रेगुलेशन जोन से परमिशन लेने में उल्लंघन किया है।

बता दें कि शाहरुख खान पर लगाए गए आरोपों को लेकर अब एनजीटी ने संतोष दौंडकर सबूत पेश करने का निर्देश दिया है। हालांकि इस मामले की अगली सुनवाई एनजीटी 23 अप्रैल को करेगा। न्यायिक सदस्य दिनेश कुमार सिंह और एक्सपर्ट मेंबर विजय कुलकर्णी की एक समिति ने इस मामले में कहा कि अगर प्रोजेक्ट प्रस्तावक या एमसीजेडएमए ने सही प्रॉसेस का कोई उल्लंघन किया है, इसे अपीलकर्ता को चार सप्ताह में सही सबूतों के साथ साबित करना होगा, ऐसा न करने पर हमारे पास इस ट्रिब्यूनल के आदेश का पालन न करने के लिए अपील को कबूल करने के चरण में ही खारिज करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचेगा।

Next Story