Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मुरादनगर में निर्माणाधीन पानी की टंकी की सेटरिंग अचानक गिरी, आठ लोग घायल

Aryan
16 Feb 2025 10:59 AM IST
मुरादनगर में निर्माणाधीन पानी की टंकी की सेटरिंग अचानक गिरी, आठ लोग घायल
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित श्मशान घाट के पास बन रही पानी की टंकी की सेटरिंग अचानक गिर गई। इस घटना में वहां काम कर रहे 8 मजदूर गिरकर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

हादसे के कारणों की जांच जारी है कि यह हादसा कैसे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माणाधीन टंकी पर काम चल रहा था। तभी अचानक सेटरिंग गिर गई। सेटरिंग गिरने से मजदूर भी गिर गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। इस घटना की जांच करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Next Story