Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ललित मोदी को झटका ,वनुआतु में पासपोर्ट रद्द के दिए निर्देश, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
10 March 2025 11:09 AM IST
ललित मोदी को झटका ,वनुआतु में पासपोर्ट रद्द के दिए निर्देश, जानें क्या कहा
x

नई दिल्ली। भारत के भगोड़े कारोबारी ललित मोदी ने भारत के शिकंजे से बचने के लिए वनुआतु की नागरिकता हासिल की थी। लेकिन ललित मोदी को एक बड़ा झटका लगा है। वनुआतु के पीएम ने जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि ललित मोदी को दिया गया पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए।

रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण ने कुछ अन्य द्वीपीय देशों के साथ मिलकर ललित मोदी के वानुअतु पासपोर्ट को रद्द कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में हुए खुलासों के बाद यह फैसला लिया गया है। ललित मोदी को लेकर दावा किया गया कि वनुआतु को बाद में पता चला कि ललित मोदी भारत का भगोड़ा कारोबारी है, जिस वजह से ये फैसला लिया गया।

ललित मोदी 2010 में भारत छोड़कर लंदन में रह रहे हैं

बता दें कि ललित मोदी ने 7 मार्च को अपना इंडियन पासपोर्ट वापस करने के लिए आवेदन दिया था और बाद में विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की थी। ललित मोदी 2010 में भारत छोड़कर लंदन में रह रहे हैं। इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था, उन्होंने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है।

दरअसल ललित मोदी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष रहते हुए हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 का उल्लंघन करने का आरोप है।

Next Story