Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Closing Stock Market: सेंसेक्स ने मारी छलांग, 1397 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,739 पर हुआ बंद

Nandani Shukla
4 Feb 2025 4:43 PM IST
Closing Stock Market: सेंसेक्स ने मारी छलांग, 1397 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,739 पर हुआ बंद
x

नई दिल्ली। इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार (4 फरवरी) को 1 प्रतिशत से अधिक चढ़े, एशियाई बाजारों में आई तेजी के समानांतर, क्योंकि बाजार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ़ एक महीने के लिए टालने के फैसले का स्वागत किया।

स्टॉक मार्केट क्लोजिंग 30-शेयर वाला सेंसेक्स 78,000 के आंकड़े को फिर से पार करते हुए HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों के योगदान से बढ़त हासिल की। यह सूचकांक 78,583.81 पर बंद हुआ, जो 1,397.07 अंकों या 1.81 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है।

निफ्टी 50 सूचकांक ने गेप अप के साथ शुरुआत की और अपवर्ड ट्रैजेक्टरी पर जारी रखते हुए 378.20 अंकों या 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,739.25 पर बंद हुआ।

Next Story