Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुला,अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 86.90 पर पहुंचा

Varta24 Desk
6 March 2025 11:01 AM IST
सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुला,अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 86.90 पर पहुंचा
x

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज भी तेजी के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहा, सेंसेक्स 87.42 अंक बढ़कर 73,817.65 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 35.05 अंक बढ़कर 22,372.35 अंक पर आ गया। हालांकि, जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा,सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर आ गया। वहीं शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 86.90 डॉलर पर पहुंचा।

बता दें,शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 73,730.23 की तुलना में 500 अंक से ज्यादा उछलकर 74,308.30 के स्तर पर खुला हुआ, लेकिन 15 मिनट तक तेजी में कारोबार करने के बाद अचानक सेंसेक्स करीब 100 अंक की गिरावट में ट्रेडिंग करने लगा जबकि निफ्टी बढ़कर 22,476.35 के स्तर पर ओपनिंग करने के बाद ये 22,491 तक उछला और फिर धड़ाम हो गया। सेंसेक्स की तरह ये भी लाल निशान में कीरब 30 अंक गिरकर कारोबार करता दिखा। शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव बीच भी रिलायंस शेयर,टाटा मोटर शेयर और एशियन पेंट्स शेयर करीब 2 फीसदी के आस-पास बढ़त लेकर कारोबार करता नजर आया।

Next Story