Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में मुठभेड़ के दौरान 22 नक्सली ढेर

DeskNoida
20 March 2025 9:01 PM IST
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में मुठभेड़ के दौरान 22 नक्सली ढेर
x
पिछले हफ्ते, बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने कुल 22 नक्सलियों को मार गिराया, पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी।

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर- दंतेवाड़ा सीमा के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ सुबह 7 बजे शुरू हुई थी।

वहीं, कांकेर- नारायणपुर सीमा पर दूसरी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छोटेबेथिया थाना क्षेत्र के कोरोसकोडो गांव के पास चार नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं और रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। दोनों इलाकों में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

पिछले हफ्ते, बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। बीजापुर के एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन के गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे

फरवरी में, बीजापुर जिले में तीन अलग-अलग स्थानों से सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए गए थे। पुलिस के अनुसार, 10 नक्सलियों को उसूर थाना क्षेत्र के गुंजेपरती जंगलों से और सात को बसागुड़ा थाना क्षेत्र के राजपेंटा जंगलों से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और भैरमगढ़ पुलिस ने एक माओवादी को विस्फोटकों के साथ पकड़ा था।

Next Story