Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ वाले ममता बनर्जी के बयान पर संत समाज ने किया विरोध ! अखिलेश यादव ने यह कहकर किया समर्थन

Varta24 Desk
19 Feb 2025 12:41 PM IST
महाकुंभ वाले ममता बनर्जी के बयान पर संत समाज ने किया विरोध ! अखिलेश यादव ने यह कहकर किया समर्थन
x

नई दिल्ली। महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर देश में सियासी घमासान मचा है। जहां बीजेपी और संत समाज इसका विरोध कर रहे हैं वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन किया है। उन्होने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने जो कहा वो ठीक ही कहा है। उनके लोगों की भी जान गई है। बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। उन्होंने आगे कहा एफआईआर भी दर्ज़ नहीं हो रही है। इतने लोगों की जान गई है कि सरकार बता नहीं पा रही है। अभी तक सबसे ज्यादा लोग इसी कुंभ में गुम हुए, सबसे ज्यादा लोगों की जान इसी कुंभ में गई है, सबसे ज्यादा लोग इसी कुंभ में बीमार हुए, इसका भाजपा के पास जवाब क्या है?

सनातन का अपमान करना इनका स्वभाव

बता दें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सनातन का अपमान करना इनका स्वभाव बन गया है। भारतीय संस्कृति आज नहीं हजारों सालों से गंगा की धार की तरह प्रवाहित होती रही है। आगे बढ़ती रही है। ऐसे लोग जो सनातन पर उंगली उठाते हैं, ऐसे लोग अपना ही नुकसान करेंगे। लोगों की आस्थाओं और भावनाओं पर इस तरह चोट करना भी अपराध है। वहीं संत समाज ने भी टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संत समाज का कहना है कि उनका बयान सनातन धर्म का अपमान है और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करते हैं। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के राष्ट्रीय सचिव महंत जमुना पुरी ने कहा कि ममता बनर्जी को जिम्मेदार पद पर रहते हुए ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा, प्रयागराज महाकुंभ अमृत पर्व है, जिसकी दिव्यता और भव्यता पूरी दुनिया ने देखी है। उन्हें महाकुंभ के नाम के साथ ऐसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Next Story