
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तहव्वुर राणा के...
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर संजय राउत का बड़ा दावा! कहा- कब होगी मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को फांसी

मुंबई। तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की चर्चा हर जगह हो रही है। इस लेकर कई नेता भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसके चलते अब शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने तहव्वुर राणा की फांसी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने तहव्वुर राणा को फांसी देने की मांग करते हुए ये दावा किया है कि सरकार बिहार चुनाव के दौरान उसे फांसी देगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का क्रेडिट किसे मिलना चाहिए।
क्या बोले संजय राउत?
मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद संजय राउत ने कहा कि तहव्वुर राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन उन्हें बिहार चुनाव के दौरान फांसी दी जाएगी। तब तक तहव्वुर राणा की चर्चा होती रहेगी।
किसे मिले प्रत्यर्पण का क्रेडिट?
अपने बयान में संजय राउत ने आगे कहा कि तहव्वुर राणा को भारत लाने में 16 साल लग गए। उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की शुरुआत कांग्रेस शासन के दौरान हुई थी। इसलिए तहव्वुर राणा को वापस लाने का क्रेडिट किसी को नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने ये भी कहा कि तहव्वुर राणा भारत प्रत्यर्पित किए जाने वाला पहला आतंकी नहीं है। उससे पहले भी 1993 के सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अबू सलेम को भारत में प्रत्यर्पित किया गया था।
कन्हैया कुमार ने भी दिया था बयान
हाल ही में संजय राउत से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि ये कोई कूटनितिक सफलता नहीं है, यह भाजपा की एक चाल है जिससे जनता के मुद्दों को भटकाया जा सके।