
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- संजय राउत ने ‘छावा’ की...
संजय राउत ने ‘छावा’ की तारीफ को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

मुंबइ। इन दिनों फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस फिल्म की प्रशंसा की थी। इसके चलते शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने पीएम पर निशाना साधा है।
संजय राउत ने क्या कहा?
फिल्म को लेकर जब संजय राउत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी पार्टी की विचारधारा को बढ़ावा देने वाली कई फिल्मों की मार्केटिंग कर चुके हैं। फिर चाहे वो ‘ताशकंद फाइल्स’ हो, ‘कश्मीर फाइल्स’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ या ‘छावा’। उन्होंने आगे कहा कि गोलवलकर गुरु जी ने भी छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। यह प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे फिल्म देखें और ये दावा करें कि गोलवलकर ने जो भी लिखा, वह गलत है।
गोलवलकर को लेकर क्या है मामला?
आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक रह चुके गोलवलकर गुरुजी को लेकर सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि गोलवलकर ने अपनी किताब में छत्रपति संभाजी महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं। हालांकि कई लोगों ने इस दावे का विरोध भी किया और इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई। अब संजय राउत की टिप्पणी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।