Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

संजना गणेशन ने बेटे अंगद बुमराह पर ट्रोलिंग करने वालों को लगाई फटकार! "हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं"

Varta24 Desk
28 April 2025 5:29 PM IST
संजना गणेशन ने बेटे अंगद बुमराह पर ट्रोलिंग करने वालों को लगाई फटकार! हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं
x

मुंबई (शुभांगी)। मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में जहां जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं उनकी पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद को लेकर सोशल मीडिया पर अनचाहा विवाद खड़ा हो गया। मैच के दौरान छोटे अंगद के चेहरे के हावभाव पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, जिससे संजना बेहद आहत हुईं।

इंस्टाग्राम पर संजना गणेशन का सख्त संदेश

संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर एक कड़ा संदेश जारी करते हुए ट्रोल्स को फटकार लगाई। उन्होंने लिखा, "हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं पूरी कोशिश करते हैं कि अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखें क्योंकि इंटरनेट एक बेहद घिनौनी और विषैली जगह बन चुकी है। हम सिर्फ जसप्रीत को सपोर्ट करने स्टेडियम आए थे, कृपया इसे गलत तरीके से पेश न करें।" उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कैमरों से भरे माहौल में बच्चे को लाने के जोखिम को वे समझती हैं, लेकिन उनका मकसद सिर्फ परिवार के समर्थन तक सीमित था।

मानसिक स्वास्थ्य शब्दों के दुरुपयोग पर जताई नाराजगी

संजना ने उन यूजर्स की भी आलोचना की, जिन्होंने अंगद के हावभाव को लेकर "डिप्रेशन" और "ट्रॉमा" जैसे गंभीर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, "एक छोटे बच्चे के बारे में 'डिप्रेशन' और 'ट्रॉमा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना दर्शाता है कि हम समाज के रूप में किस दिशा में जा रहे हैं। आप हमारे बेटे और हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते, इसलिए कृपया अपनी राय वहीं तक सीमित रखें।"

जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया रिकॉर्ड

उधर, जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर इतिहास रचते हुए मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। इस मैच में उन्होंने चार विकेट चटकाकर मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स पर 54 रनों की बड़ी जीत दिलाई। बुमराह अब तक एमआई के लिए 139 मुकाबले खेल चुके हैं और अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बने हुए हैं।

Next Story