Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Sambhal Violence: SIT के सवालों का जवाब देने थाने पहुंचे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही

Varta24Bureau
8 April 2025 1:42 PM IST
Sambhal Violence: SIT के सवालों का जवाब देने थाने पहुंचे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही
x
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा- पुलिस को ये न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा।

संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क संभल में हुई हिंसा की जांच कर रही विशेष टीम एसआईटी के सामने पेश होने के लिए मंगलवार को नखासा थाने पहुंचे। इस मामले में उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा गया था। पेशी से पहले सांसद ने कानून और संविधान में विश्वास जताते हुए जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं। फिलहाल एसआईटी उनसे पूछताछ कर रही है।

पेशी से पहले प्रेस कॉन्फरेंस में बोले सपा सांसद

संभल हिंसा मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, इसी कड़ी में सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। पेशी से पहले एक प्रेस कॉन्फरेंस में सपा सांसद ने तबियत ठीक न होने के बावजूद एसआईटी के सामने पेश होने के बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस को ये न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा।

सपा सांसद ने ये भी कहा कि वह कानून और संविधान में पूर्ण विश्वास रखते हैं और जांच में हर संभव सहयोग करेंगे। एसआईटी ने बर्क को बीएनएस की धारा 35 के तहत समन भेजा था। बता दें जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के चलते सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे हैं। एसआईटी सांसद से इससे जुड़े सवालों की पूछताछ कर रही है।

Next Story