
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ईद पर रिलीज होगी सलमान...
ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म सिकंदर, 30 मार्च को होगी रिलीज

सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर इस साल ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म ए.आर. मुरुगदास के निर्देशन में बनी है। सलमान खान ने बुधवार को इसकी रिलीज डेट की घोषणा करते हुए फिल्म का नया पोस्टर साझा किया और लिखा, "30 मार्च को सिनेमाघरों में मिलते हैं! #Sikandar"।
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान की फिल्म शुक्रवार को रिलीज नहीं हो रही है। इससे पहले, 2023 में टाइगर 3 भी रविवार को रिलीज हुई थी, जो दिवाली के दिन पड़ा था। हालांकि, उस समय कुछ ट्रेड विशेषज्ञों ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे, क्योंकि इससे त्योहार के पूरे वीकेंड का फायदा नहीं मिल पाया था।
सिकंदर में सलमान खान पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
निर्देशक ए.आर. मुरुगदास से जब पूछा गया कि क्या यह फिल्म भी उनकी मशहूर फिल्म गजनी की तरह इमोशनल और एक्शन से भरपूर होगी, तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मसाला फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें पारिवारिक भावनाओं को भी खास जगह दी गई है। उन्होंने बताया कि गजनी प्रेम कहानी पर आधारित थी, जबकि सिकंदर पति-पत्नी के रिश्तों को दिखाएगी और इस बात को छुएगी कि आजकल रिश्तों में क्या बदलाव आ रहे हैं और क्या चीजें गायब हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गजनी में आमिर और आसिन की प्रेम कहानी ने दर्शकों को छू लिया था, उसी तरह सिकंदर में भी एक खास प्रेम कहानी होगी जो लोगों को भावुक कर सकती है।
यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।