Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सलमान खान ने सिकंदर की रिलीज से पहले सिक्योरिटी को लेकर कहा- जब मैं प्रेस के साथ होता हूं, तो तब सही होता है...

Varta24 Desk
27 March 2025 4:54 PM IST
सलमान खान ने सिकंदर की रिलीज से पहले सिक्योरिटी को लेकर कहा- जब मैं प्रेस के साथ होता हूं, तो तब सही होता है...
x
सलमान ने कहा- भगवान, अल्लाह सब उनके ऊपर पर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है।

मुंबई। सलमान खान के फैंस उनकी आगामी फिल्म सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही सिनेमाघरों में सिकंदर दस्तक देने वाली है। लेकिन सुरक्षा कारण से दबंग खान फिल्म को प्रचार करते हुए ज्यादा नहीं देखा जा रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी काफी कम लोगों के मौजूदगी में किया गया था। वहीं भाईजान की सुरक्षा का किसी से छिपा नही है।


दबंग खान ने खुद सिक्योरिटी पर खुलकर की बात

सलमान को कई बार लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। इस बीच अब दबंग खान ने खुद सिक्योरिटी पर खुलकर बात की है।


बता दें कि सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दी गई थी। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई के गैंग ने ली थी। इन दिनों सलमान खान सिकंदर की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उन्होंने खुद बढ़ती हुई सुरक्षा के बारे में बताया कि इसे लेकर उनका क्या मानना है।


भगवान, अल्लाह सब उनके ऊपर पर है

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने स्वीकार किया कि सुरक्षा नियमों के कारण उनकी लाइफस्टाइल प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, मैं इन तमाम सुरक्षा नियमों को लेकर कुछ नहीं कर सकता हूं। अब मैं सिर्फ अपने घर गैलेक्सी से शूटिंग पर जाता हूं और फिर लौटकर गैलेक्सी आता हूं। इस बीच किसी दूसरी जगह पर बिल्कुल नहीं जाता हूं। सिकंदर के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने धमकियों पर रिएक्ट करते हुए कहा, भगवान, अल्लाह सब उनके ऊपर पर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है।


सुरक्षा से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि आप सभी लोग अच्छे हो, इसलिए सुरक्षा टीम आपके साथ अच्छे से बर्ताव करती है। लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि वे उन लोगों के साथ अच्छे रहें, जो अच्छे नहीं हैं। सलमान खान ने आगे कहा कि जब मैं प्रेस के साथ होता हूं, तो तब सही होता है। लेकिन जब प्रेस नहीं होती, तो सुरक्षा मेरी आजादी को काफी सीमित कर देती है।


वहीं सलमान की आगामी फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म एडवांस बुकिंग में ही अच्छा कलेक्शन करती नजर आ रही है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई में क्या रिकॉर्ड दर्ज कर पाएगी।

Next Story