Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद

Tripada Dwivedi
17 Feb 2025 11:23 AM IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद
x

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर हाल ही में भगदड़ की घटना के बाद प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। यह आदेश 26 जनवरी तक लागू रहेगा। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, भगदड़ के बाद से NDLS पर कोई नया प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जा रहा है।

क्राउड मैनेजमेंट के लिए कड़े इंतजाम

भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर इंस्पेक्टर रैंक के छह अधिकारियों को तैनात किया है। ये वे अधिकारी हैं, जिन्हें NDLS में कार्य करने का पूर्व अनुभव है। इनमें से कुछ अधिकारी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में पहले एसएचओ (Station House Officer) के पद पर रह चुके हैं।

रेलवे प्रशासन और दिल्ली पुलिस ने मिलकर भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं, जिससे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बेहतर की जा सकें और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Next Story