Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चर्नोबिल पर रूसी ड्रोन हमला, यूक्रेन का दावा- परमाणु प्लांट पर बड़ा खतरा

Tripada Dwivedi
14 Feb 2025 3:02 PM IST
चर्नोबिल पर रूसी ड्रोन हमला, यूक्रेन का दावा- परमाणु प्लांट पर बड़ा खतरा
x

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है कि रूस ने चर्नोबिल परमाणु प्लांट पर ड्रोन से हमला किया। यह हमला 13-14 फरवरी की रात करीब 1:50 बजे हुआ, जब IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की टीम ने न्यू सेफ कन्फाइनमेंट (NSC) से एक विस्फोट की आवाज सुनी।

यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूसी ड्रोन चर्नोबिल एनपीपी के रिएक्टर 4 के अवशेषों की सुरक्षा कर रहे कवच पर गिरा, जिससे आग लग गई। हालांकि, रेडिएशन का स्तर सामान्य बना हुआ है।

रूस की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह हमला अगर पुष्टि होता है, तो यह एक बड़ा परमाणु सुरक्षा संकट पैदा कर सकता है।

Next Story