Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अनुराग ठाकुर के बयान पर राज्यसभा में बवाल! खरगे ने कहा-अगर आरोप साबित कर देते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा

Varta24 Desk
3 April 2025 12:34 PM IST
अनुराग ठाकुर के बयान पर राज्यसभा में बवाल! खरगे ने कहा-अगर आरोप साबित कर देते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा
x
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर लगाए गए गंभीर आरोपों को खरगे ने निराधार बताया और अनुराग ठाकुर से स्पष्टीकरण की मांग की है।

नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ पास होने के बाद आज राज्यसभा में विधेयक पेश होना है। वहीं राज्यसभा में बिल पेश होने से पहले जमकर हंगामा हुआ है। लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा खरगे पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस जमकर बवाल कर रही है। वहीं 1 बजे राज्यसभा में बिल पेश होना है।

बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर लगाए गए गंभीर आरोपों को खरगे ने निराधार बताया और अनुराग ठाकुर से स्पष्टीकरण की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा सांसद से माफी मांगने को भी कहा।

आरोपों से मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची-खरगे

दरअसल, इस दौरान खरगे ने कहा कि अनुराग ठाकुर की ओर से मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों से मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने आगे कहा कि अनुराग ठाकुर से उनके खिलाफ लगाए गए 'बेबुनियाद' आरोपों को साबित करने को कहा। खरगे ने कहा कि अगर आप अपने दावों को साबित नहीं कर सकते तो आपको संसद में आने का कोई अधिकार नहीं है। आप इस्तीफा दे दीजिए। इसके साथ ही अगर भाजपा सांसद आरोप साबित कर देते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे।

बता दें कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में खरगे पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा था कि कर्नाटक में जो घोटाले हुए उसमें इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम भी आता है।

Next Story