
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार विधानसभा सत्र...
बिहार विधानसभा सत्र में हंगामा! विपक्ष ने महिला हिंसा का उठाया मुद्दा, सीएम नीतीश ने हाथ जोड़कर कहा- बैठ जाइए

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन की कार्रवाई हंगामे से शुरू हुई। विपक्षी विधायकों ने महिला हिंसा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, जबकि भाकपा माले के विधायक वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधायकों ने नालंदा में एक महिला के साथ हुई बर्बरता का मुद्दा उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद खड़े हुए और हाथ जोड़कर विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम आप लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध कर रहे हैं, कृपया बैठ जाइए और चर्चा करें।
AIMIM ने किया वक्फ बोर्ड बिल का विरोध
इस बीच AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने वक्फ बोर्ड बिल 2025 का विरोध करते हुए इसे 'काला कानून' करार दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "यह बिल देश के लिए ठीक नहीं है और सीएम नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार से धर्मनिरपेक्षता (सेक्युलरिज्म) के वादे को निभाने की अपील की और कहा कि यह उनके वोट बैंक को प्रभावित कर सकता है।
बता दें, कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के छठे दिन नीतीश सरकार पथ निर्माण, पंचायती राज, कला-संस्कृति, पर्यटन, अनुसूचित जाति-जनजाति, कल्याण और खेल विभागों का बजट पेश करेगी।