Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नशे पर आप में घमासान: बुलडोजर एक्शन पर पार्टी लाइन से हटकर बोले हरभजन- किसी का घर तोड़ने का कोई हक नहीं

Varta24 Desk
19 March 2025 12:36 PM IST
नशे पर आप में घमासान: बुलडोजर एक्शन पर पार्टी लाइन से हटकर बोले हरभजन- किसी का घर तोड़ने का कोई हक नहीं
x

चंडीगढ़। पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ मान सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। यहां तक कि कई शहरों में नशा तस्करों के घरों को गिराया जा रहा है। इस पर अब आप के राज्यसभा सदस्य और पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने प्रतिक्रिया दी है। हरभजन सिंह ने कहा कि किसी का भी घर तोड़ने का कोई हक नहीं है।

बता दें कि हरभजन सिंह ने कहा अगर कोई नशा का कारोबार करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई नशा करता है तो उसे समझाया जाना चाहिए कि नशा किस तरह से उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

किसी घर गिरा देना ठीक नहीं है

दरअसल एक इंटरव्यू में हरभजन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जहां एक परिवार एक छत के नीचे रह रहा है उस छत को गिरा देना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकारी जमीन या शामलाट जमीन पर कब्जा किए हुए है तो सरकार किसी भी समय उसको वापस ले सकती है।

Next Story