
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Rouse Avenue Court:...
Rouse Avenue Court: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार को राहत, तेज प्रताप और हेमा को जमानत

नई दिल्ली। आज लालू परिवार जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। वहीं आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी बेटी हेमा यादव राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। वहीं दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने राजद नेता तेज प्रताप यादव, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को 50,000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि के जमानत बांड पर जमानत दे दी है।
सीबीआई ने 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल
इससे पहले कोर्ट ने पिछले महीने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में तलब किया था। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को भी तलब किया था। न्यायाधीश ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी नए समन जारी किए थे। आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया था। भ्रष्टाचार के इस मामले में सीबीआई ने 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।