Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वानखेड़े स्टेडियम में बनेगा 'रोहित शर्मा स्टैंड', मुंबई क्रिकेट संघ ने दी मंजूरी

DeskNoida
16 April 2025 3:00 AM IST
वानखेड़े स्टेडियम में बनेगा रोहित शर्मा स्टैंड, मुंबई क्रिकेट संघ ने दी मंजूरी
x
इसके साथ ही दो अन्य स्टैंड भी पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार और दिग्गज बल्लेबाज़ अजीत वाडेकर के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया।


मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक स्टैंड बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला मंगलवार, 15 अप्रैल को हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया। इसके साथ ही दो अन्य स्टैंड भी पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार और दिग्गज बल्लेबाज़ अजीत वाडेकर के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया।

यह प्रस्ताव एमसीए की सर्वोच्च परिषद के सदस्य मिलिंद नार्वेकर ने रखा था, जिसे जितेंद्र आव्हाड ने समर्थन दिया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसे मंजूरी दी।

अब वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंडों के नाम इस प्रकार होंगे:

ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 का नाम होगा ‘शरद पवार स्टैंड’,

ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 का नाम होगा ‘अजीत वाडेकर स्टैंड’ और

दिवेचा पवेलियन लेवल 3 को कहा जाएगा ‘रोहित शर्मा स्टैंड’।

बैठक में यह भी फैसला किया गया कि मैच के दिनों में इस्तेमाल होने वाला एमसीए पवेलियन का कार्यालय अब "एमसीए ऑफिस लाउंज" कहलाएगा। यह नामकरण एमसीए के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की स्मृति में किया गया है, जिनका 2024 में निधन हो गया था।

इसके अलावा एमसीए ने यह भी घोषणा की कि संबद्ध क्लबों के लिए कोष को बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये किया जाएगा और भविष्य में इसे 100 करोड़ रुपये तक ले जाने की योजना है। इसका उद्देश्य स्थानीय क्रिकेट ढांचे को मजबूत करना और युवा प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा कि इन फैसलों से मुंबई क्रिकेट की नींव रखने वाले व्यक्तियों को सम्मान देने का प्रयास किया गया है और आने वाले समय में इससे खेल को नई दिशा मिलेगी।

रोहित शर्मा अब उन दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिनके नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट और दिलीप वेंगसरकर के नाम पर भी स्टैंड बनाए जा चुके हैं।

रोहित शर्मा का वानखेड़े स्टेडियम से गहरा नाता रहा है। हाल ही में उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद यहां परेड आयोजित करने का सुझाव दिया था। इस मैदान पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 402 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में भी उन्होंने वानखेड़े में शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने कुल 2,543 रन बनाए हैं।

उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते हैं और मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल विजेता बनाया है। इसी कारण ‘मुंबई का राजा’ कहे जाने वाले रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड बनने की मांग लंबे समय से उठ रही थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

Next Story