Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रोहित के शतक से भारत की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा

Tripada Dwivedi
9 Feb 2025 10:45 PM IST
रोहित के शतक से भारत की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा
x

कटक। कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी और उप-कप्तान शुभमन गिल की शानदार फिफ्टी की बदौलत भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 304 रन बनाए थे। भारत ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 60 रन बनाए।

रोहित शर्मा की बाराबटी स्टेडियम में जोरदार वापसी पर फैंस काफी खुश हो गए। वनडे में रोहित ने 16 महीने बाद शतक जमाया। इससे पहले उन्होंने 11 अक्तूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में 131 रनों की पारी खेली थी।

305 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था, इसलिए भारत को एक अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। कप्तान और उप-कप्तान ने यह सुनिश्चित किया कि वे विकेट पर पैर जमाए रखें। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर आक्रामक रुख अपनाया। रोहित ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि गिल ने 45 गेंदों पर फिफ्टी लगाई।

भारत की इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब भारत तीसरे मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा।

Next Story