Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Robert Vadra: तीसरे दिन पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी भी दिखीं साथ

Varta24Bureau
17 April 2025 1:03 PM IST
Robert Vadra: तीसरे दिन पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी भी दिखीं साथ
x
वाड्रा ने कहा- जितना परेशान करोगे, उतना मैं मजबूत होकर वापस आउंगा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय लगातार तीसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रहा है। ईडी ने पिछले 2 दिनों में कई घंटों तक वाड्रा से पूछताछ की। ईडी शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है। बीते दिन वाड्रा पत्नी प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे थे, वहीं आज भी प्रिंयका उनके साथ मौजूद रहीं। वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटलिटी पर आरोप हैं कि 7.5 करोड़ में खरीदी गई जमीन को 58 करोड़ में बेचकर 50 करोड़ का मुनाफा कमाया गया।

ईडी की कार्रवाई पर बोले वाड्रा

ईडी दफ्तार जाते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं 2019 में इन्हीं सवालों के जवाब दे चुका हूं। यह इस सरकार का प्रचार करने का तरीका है। जिस दिन सोनिया और राहुल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई, मुझे उसी दिन तलब किया गया। वह मीडिया के माध्यम से यह दिखा रहे हैं कि हम कुछ गलत कर रहे हैं। जनता जागरुक है, वह सब कुछ जानती और समझती है। उन्होंने कहा कि जितना प्रेशर डालोगे, जितना परेशान करोगे, उतना मैं मजबूत होकर वापस आउंगा। मेरे पास लोगों की शक्ति है।

वाड्रा ने राजनीति में आने का कारण भी बताया

राजनीति में आने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि निश्चित रूप से अगर लोग चाहेंगे, तो मैं अपने परिवार के आशीर्वाद के साथ इसमें शामिल होउंगा। मैं कांग्रेस के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि जब मैंने कहा कि लोग चाहते हैं मैं राजनीति में आऊं, तब से ही यह मुश्किल शुरू हो गई, लेकिन ईडी के समन का कोई आधार नहीं है।

Next Story